CDO ने पशुपालन विभाग के विभिन्न संस्थाओं का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश...
मुख्य विकास अधिकारी ने चांदपुर कलेक्ट्रेट स्थित पशुपालन विभाग के विभिन्न संस्थाओं का मंगलवार को निरीक्षण किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने मंगलवार को चॉदपुर कलेक्ट्रीफार्म स्थित पशुपालन विभाग कि विभिन्न संस्थाओं पोल्ट्री फार्म, डीएफएस, मण्डलीय प्रयोगशाला, पशु चिकित्सालय सदर, अपर निदेशक ग्रेड-2 वाराणसी कार्यालयों का निरीक्षण किया. सीडीओ ने पोल्ट्री फार्म आफिस को विकास खण्ड काशी विद्यापीठ वाराणसी के माध्यम से मरम्मत एवं जीर्णोद्वार कराने हेतु निर्देशित किया गया. साथ-साथ मेन रोड से आफिस तक के रोड मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया.
पशुचिकित्सालय सदर , वाराणसी के निरीक्षण के दौरान पशुपालको के लिए छाया न होने के कारण अपर निदेशक ग्रेड 2 वाराणसी को तत्काल पशुपालको के लिये टीन शेड लगवाने हेतु निर्देशित किया गया. विभिन्न कार्यालयों में अधिक स्टाफ होने पर अपर निदेशक,ग्रेड–2 वाराणसी को अधिसंख्य स्टाफ की सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया जिससे जनपद के विभिन्न कार्यालय में समायोजित किया जाय.