G-20 को लेकर शहर के रिटेल आउटलेट पर होगी काशी के गौरव के अनुरूप सजावट, पेट्रोल पम्प संचालकों संग बैठक संपन्न...
जिला पूर्ति अधिकारी ने मंगलवार को रिटेल आउटलेट के संचालकों संग बैठक जी-20 को लेकर निर्देश दिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद में प्रस्तावित आगामी जी-20 बैठक के दृष्टिगत जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को अर्दली बाजार कार्यालय सभागार में रिटेल आउटलेट (पेट्रोल/डीजल पम्प) के स्वामी/प्रबंधकगण के साथ बैठक हुई.
बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त रिटेल आउटलेट पर जी- 20 फ्लैग, हार्टीकल्चर गमले, लाईटिंग, झालर, जी- 20 फ्लैक्स एवं लोगो, मानक के अनुरूप स्वच्छ शौचालय, पेयजल, मुफ्त हवा, सी०सी०टी०वी० कैमरा यथाशीघ्र सही करा लिया जाये. इसके साथ ही जनपद में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन को देखते हुए काशी के गौरव के अनुरूप समस्त रिटेल आउटलेट पर एक समान सजावट एवं साज-सज्जा आदि कराना भी सुनिश्चित करें. बैठक में प्रतिभाग करने वाले समस्त रिटेल आउटलेट के संचालकों द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए अवगत कराया गया कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए निर्देशों का तत्काल अनुपालन कर लिया जायेगा.