विदेशी महिला ने थाने पर किया जमकर बवाल, पुलिसकर्मियों के लिए रहा अजीबो-गरीब स्थिति...
मंडुवाडीह थाने में मंगलवार को एक विदेशी महिला ने जमकर बवाल किया. उस दौरान फरियादियों और पुलिसकर्मियों के बीच अजीबो गरीब स्थिति बनी रही.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडुवाडीह थाने में मंगलवार शाम अपने दो बच्चों के साथ पहुंची एक विदेशी महिला ने जमकर हंगामा किया. महिला को शांत कराने में पुलिस के पसीने छूट गए. इस दौरान किसी ने उसकी फोटो या वीडियो बनानी चाही तो उसको थाने के बाहर तक दौड़ाई. उसे संभलाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों ने कोशिश की तो उन्हें भी आक्रोश का सामना करना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक जर्मनी की एक महिला अपने दो बच्चों के साथ पीआरवी की गाड़ी से मंडुवाडीह थाने पहुंची. वहां पहुंचते ही थाने में हंगामा शुरू कर दी. किसी तरह पुलिसकर्मियों ने उसकी समस्या को जानकर उसको शांत करवाया. महिला आई हंगामे के दौरान तो कई पुलिस कर्मी इधर-उधर दुबक गए.
थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि विदेशी महिला का बैग दशाश्वमेध क्षेत्र में गिर गया था. इसमें उसका पासपोर्ट, एटीम समेत कई जरूरी दस्तावेज थे. उसका आक्रोश किसी गाइड को लेकर था. उसने मुम्बई में उसे बनारस के एक गाइड के हवाले किया था. महिला का आरोप था कि बनारस के गाइड ने उसका बैग गायब कर दिया, थानेदार ने बताया कि विदेशी महिला का बैग लावारिस हाल में दशाश्वमेध क्षेत्र में ही पुलिस को मिल गया है. बैग मंगाकर
विदेशी महिला को दे दिया गया है. थानेदार ने बताया कि विदेशी महिला मानसिक तौर पर परेशान होने के कारण अजीबो-गरीब हरकतें कर रही थी.