सोनातालाब के हुक्काबार से गिरफ्तार आठों आरोपितों को कोर्ट ने दी जमानत, संचालक हो गया था फरार...
सोनातालाब के हुक्का बार से गिरफ्तार आठों आरोपितों को कोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दिया. पुलिस ने एलआईयू की सूचना पर छापेमारी कर अवैध हुक्का बार के कारोबार का भंडाफोड़ किया था.
वाराणसी, भदैनी मिरर। अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाने के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के निर्देश पर कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को सारनाथ के सोनातलाब स्थित एक बहुमंजिला इमारत के तहखाने से छापा मारकर संचालित हो रहे हुक्काबार से गिरफ्तार आठ आरोपितों को कोर्ट ने मंगलवार शाम पांच बजे जमानत दे दिया. सिविल जज (जूनियर डिविजन) की अदालत ने आकाश सोनकर, आदित्य यादव, राजा सिंह, ध्रुव सिंह, अवतार सिंह, मोंटी सिंह, दलवीर सिंह, हरमीत सिंह को 20-20 हजार रुपये की दो जमानते एवं व्यक्तिगत बंधपत्र देनें पर रिहा करने का आदेश दिया. अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता वरूण प्रताप सिंह, प्रमोद मौर्य व विकास चौहान ने पक्ष रखा.
पूरे प्रकरण में एसपी सारनाथ राजकुमार सिंह ने बताया कि सोनातालाब के पास एक बहुमंजिला इमारत में रेस्टुरेंट के आड़ में हुक्का बार चलने की सूचना एलआईयू की लोकल विंग से मिली थी. इस पर सारनाथ पुलिस ने फोर्स के साथ छापेमारी की. छापेमारी में हुक्का बार के लिए जरूरी सामान रेस्टुरेंट में मिला है. यहां से 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था. वहीं मौका पाकर रेस्टुरेंट का संचालक फरार हो गया, पुलिस के अनुसार भागे संचालक की तलाश की जा रही है.