बिल्डर पर भेलूपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का आरोप, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने CM को पत्र भेजकर की शिकायत...

वाराणसी के जानकी नगर में निर्माण के दौरान धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर पर भेलूपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का आरोप लगा है. पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने CM को पत्र भेजकर इसकी शिकायत की है. कहा है की बिल्डर को एक मंत्री का संरक्षण है.

बिल्डर पर भेलूपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का आरोप, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने CM को पत्र भेजकर की शिकायत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर पुलिस अपने नए-नए कारनामों से सुर्खियों में रहता है. इस बार भेलूपुर पुलिस पर मंत्री के दबाव के कारण बिल्डर पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा है. इस मामले का शिकायत पत्र पूर्व आईपीएस अफसर और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजकर दी है.

अमिताभ ठाकुर के मुताबिक वाराणसी के जानकी नगर कॉलोनी में पूर्व सरकारी डॉक्टर एस.बी. पांडेय की पत्नी शशि कला पांडेय ने बिल्डर शोभित खेतान से अपने एक मकान का निर्माण कराने के लिए करार किया. लेकिन बिल्डर ने धोखाधड़ी की. डॉ. एस. बी. पांडेय के मुताबिक बिल्डर शोभित खेतान ने डॉक्टर पांडेय की पत्नी के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कर वाराणसी विकास प्राधिकरण से मनमाने ढंग का नक्शा स्वीकृत कराया तथा उसके बाद अधोमानक निर्माण किया.

डॉक्टर पांडेय द्वारा इस संबंध में अक्टूबर 2022 में शिकायत देने के बाद एक लंबी जद्दोजहद के बाद 29 मई 2023 को थाना भेलूपुर में एफआईआर दर्ज हुई किंतु उसके बाद भी अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है. आरोप है की इस मामले में एक मंत्री के द्वारा बिल्डर के पक्ष में अनुचित हस्तक्षेप के कारण डीसीपी काशी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. अमिताभ ठाकुर ने इसे गंभीर स्थिति बताते हुए तत्काल बिल्डर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कराए जाने की मांग की है.