बहन की मौत का इंसाफ के लिए अस्पताल के बाहर भाई बैठा धरने पर, लगाया हॉस्पिटल पर यह आरोप... 

बहन की मौत का अस्पताल पर आरोप लगातार इंसाफ के लिए भाई परिजनों संग धरने पर बैठा.

बहन की मौत का इंसाफ के लिए अस्पताल के बाहर भाई बैठा धरने पर, लगाया हॉस्पिटल पर यह आरोप... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिक्षिका बहन की मौत के इंसान की मांग को लेकर भाई नवीन पटेल सोमवार को रविंद्रपुरी स्थित निजी हॉस्पिटल के समाने धरने पर बैठ गया. बहन के मौत का इंसाफ की मांग कर रहे भाई और परिजन फूट-फूटकर रो रहे थे. उनके आंसुओं की धार रुकने का नाम नहीं ले रहा था. परिजन जिम्मेदार चिकित्सक और अस्पतालकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग कर रहे थे.

मृतका प्रीति के भाई नवीन ने बताया की उसकी बहन के अबॉर्शन कराने के लिए डाक्टर गजल जैन के अंडर एडमिट हुई. वह बिल्कुल ठीक और स्वस्थ्य थी लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसकी मृत्यु हो गई. आरोप लगाया की अस्पताल के कर्मचारी उसके बाद लगातार धमकी दे रहे है. उधर भाई और परिजन महिला के मौत का अस्पताल प्रशासन और डाक्टर को जिम्मेदार बताया. परिजनों ने बताया की जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वह धरने पर बैठे रहेंगे. 

उधर जब हॉस्पिटल का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो सुरक्षा गार्डो ने डॉक्टर के नहीं होने की बात कही. डाक्टर गजल जैन से संवाददाता ने फोन पर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा की हमने अपना पक्ष पुलिस को दे दिया है.