गंगा में स्नान के दौरान डूबने से बटुक की मौत, NDRF ने शव बाहर निकाला, परिजनों को दी गई सूचना...

वाराणसी के अस्सी घाट पर गंगा में स्थान के दौरान बुधवार सुबह एक बटुक की डूबने से मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में एक बार फिर गंगा के जलस्तर में काफी तेजी आई है.

गंगा में स्नान के दौरान डूबने से बटुक की मौत, NDRF ने शव बाहर निकाला, परिजनों को दी गई सूचना...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी घाट पर बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब स्नान के दौरान एक बटुक गंगा में  डूबने लगा. आसपास के मल्लाह जब तक प्रयास करते बटुक गंगा में डूब चुका था. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम और एनडीआरएफ (NDRF) ने  घण्टो मशक्कत के बाद बटुक के शव को गंगा से बाहर निकाला.

स्थानीय लोगों की मानें तो बटुक गंगा में स्नान करने के लिए आया था और गहरे पानी में जाने की वजह से वह डूब गया. वहीं स्थानीय पुलिस ने बताया कि मृतक बटुक की पहचान राज किशोर पांडेय पुत्र ध्रुव देव पाण्डेय के रूप में हुई है,जो मूलतः बिहार के सिवान का रहने वाला है.

मृतक बटुक वाराणसी के मुमुक्षु भवन संस्कृत विद्यालय का छात्र था. बटुक की पहचान होने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस ने बताया कि बटुक का शव बरामद हो गया है, जिसे पंचनामा के लिए भेज दिया गया. बता दें कि पिछले 12 घंटे में गंगा का जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज किया गया है. घाट पर स्नान के लिए प्रशासन के द्वारा लगातर लोगो से अपील किया जा रहा है की वह गहरे पानी में न जाए.

NDRF टीम में इंस्पेक्टर विनीत,  रमेश चन्द्र, चन्द्र शेखर , शिव शंकर , गोताखोर विजय कुमार , नाथुराम , अरुण कुमार, कुलदीप मौजूद रहे।