भेलूपुर के सराफा कारोबारियों संग पुलिस की बैठक, प्रतिष्ठान के सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रखने के निर्देश...
बुधवार को एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह के नेतृत्व में थाना भेलूपुर के सराफा कारोबारियों संग विजया आईपी के समीप एक निजी होटल में बैठक आहूत की गई.
वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के निर्देश के बाद सभी थाना क्षेत्रों में सराफा व्यापारियों संग बैठक शुरु हो गई है. बुधवार को एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह के नेतृत्व में थाना भेलूपुर के सराफा कारोबारियों संग विजया आईपी के समीप एक निजी होटल में बैठक आहूत की गई. जिसमें प्रभारी निरीक्षक के अलावा सभी चौकियों के प्रभारी मौजूद रहे.
बैठक में एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने पुलिस कमिश्नर के निर्देशों पर चर्चा करते हुए कहा की आपको किसी भी प्रकार की व्यापारिक समस्या हो तो तत्काल संपर्क करें. पुलिस शांतिपूर्ण माहौल में धनतेरस और दीपावली के त्यौहार को संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है. बड़े शोरूम के आसपास तो पुलिस पेट्रोलिंग हो ही रही है, छोटे दुकानों के आसपास भी ड्यूटियां लगाई जाएगी.
एसीपी ने निर्देशित किया की सभी लोग अपने प्रतिष्ठान में अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवा लें, ताकि पुलिस को सहयोग मिले. एसीपी ने सभी चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया की एक बार व्यक्तिगत रुप से अपने क्षेत्र के सराफा कारोबारियों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुने और उसका त्वरित निस्तारण करें.