संत शिरोमणि रविदास जयंती पर BHU के बहुजन इकाई द्वारा आयोजित होगा दो दिवसीय कार्यक्रम...

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के बहुजन इकाई द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के प्रकाश वर्ष के अवसर पर 4 और 5 फरवरी को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जा रहा है।

संत शिरोमणि रविदास जयंती पर BHU के बहुजन इकाई द्वारा आयोजित होगा दो दिवसीय कार्यक्रम...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के बहुजन इकाई द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के प्रकाश वर्ष के अवसर पर 4 और 5 फरवरी को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जा रहा है। इसकी जानकारी शुक्रवार को विश्वविद्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान प्राचीन भारतीय इतिहास व संस्कृति विभाग के स्नातकोत्तर के छात्र शिवशक्ति सिंह ने देते हुए बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन 4 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की मौलिक शिक्षाओं का पूरा पाठ विषयक संगोष्ठी के साथ ही प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग और गीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

 कार्यक्रम के दूसरे दिन 5 फरवरी को बहुजन पूरा छात्र सम्मान समारोह व प्रतियोगिता में सफल छात्रों का सम्मान और लाइव पेंटिंग का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।  जिसके मुख्य अतिथि बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन रहेंगे। यह यात्रा एम्फी थिएटर गेट से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए गुरु रविदास जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर तक जाएगी।कार्यक्रम को मुख्य रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी संघर्ष समिति द्वारा आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य रुप से रविंद्र गौतम, अजय साहनी, प्रदीप पटेल, महेश, दुलारे प्रसाद उपस्थित रहेंगे।