रविदास जयंती को लेकर शहर में ट्रैफिक का नया प्लान, 6 फरवरी तक है यह नई व्यवस्था...

संत रविदास जयंती को लेकर कमिश्नरेट वाराणसी की पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन की कार्रवाई की है. एडीसीपी ने जनता से सहयोग करने की अपील की है.

रविदास जयंती को लेकर शहर में ट्रैफिक का नया प्लान, 6 फरवरी तक है यह नई व्यवस्था...

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री गुरु रविदास जयंती पांच फरवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा. जिसमें शामिल होने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम वाराणसी पहुंच जायेंगे. जिसको लेकर शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है. यह जानकारी शनिवार सुबह 8 बजे एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार पूरी ने दिया है. उन्होंने बताया की शहर में शनिवार से 6 फरवरी तक रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू रहेगी.

इन रास्तों पर जाने से बचे

  • भगवानपुर मोड़, रमना चौकी तिराहा और स्वामी हरसेवानंद तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन संत रविदास मंदिर की ओर नहीं जाएगा.
  • संत रविदास मंदिर तिराहा से संत रविदास मंदिर की ओर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं जाएगा.
  • रामनगर चौराहा से वाराणसी की ओर आने वाले चारपहिया वाहनों को सामने घाट पुल की ओर नहीं आने दिया जाएगा। यह वाहन टेंगरा मोड़ से हाईवे होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
  • सामने घाट पुल और रविदास गेट से चारपहिया वाहनों को नगवां चौकी की ओर नहीं आने दिया जाएगा.
  • अमेठी कोठी तिराहा से चारपहिया वाहनों को रविदास घाट की ओर नहीं जाने दिया जाएगा.
  • अखरी तिराहा बाईपास से चारपहिया वाहनों को चितईपुर की ओर नहीं आने दिया जाएगा.
  • भिखारीपुर तिराहा से चारपहिया वाहनों को सुंदरपुर चौराहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा.

बनवाए गए है पार्किंग स्थल

एडीसीपी ने बताया की संत रविदास जन्मस्थली में मुख्य पंडाल / प्रवचन स्थल के समीप खाली स्थान में, अजय नगर कॉलोनी के समीप खाली मैदान में और लौटूबीर बाबा मंदिर के समीप दोपहिया और चारपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था बनाई गई है.