संत रविदास जन्मस्थली पहुंचे सुखबीर सिंह बादल, कॉरिडोर बनने की घोषणा पर जताई प्रसन्नता बोले...
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष व पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) शनिवार को रविदास जयंती से पूर्व सिर गोबर्धनपुर (लंका) पहुंचे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष व पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) शनिवार को रविदास जयंती से पूर्व सिर गोबर्धनपुर (लंका) पहुंचे. वहां उन्होंने संत रविदास जी की चरणों में शीश नवाया और संत निरंजन दास के आशीर्वाद लिए. थोड़ी देर वह अमृतवाणी का भी रसास्वादन किया.
मीडिया से बातचीत में कहा की मुझे बड़ी खुशी है संत रविदास जन्मस्थली पर आकर. बनारस बड़ी पवित्र धरती है. गुरु की नगरी है. सिर्फ देश ही नही विदेशो के लोग भी यहां आते हैं. अपने परमात्मा की तीर्थ यात्रा पर आते हैं. जो आते हैं वो भी पवित्र हो जाते हैं.
संत रविदास जी के नाम पर कॉरिडोर बनने की घोषणा पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की बड़ी अच्छी बात है. जो हमारा देश है, इस देश मे सारे धर्म के लोग रहते है. इसलिए यह देश तब कामयाब होगा, तब तरक्की करेगा जब सारे धर्मों का सत्कार किया जाए. सारे धर्मों को एक कर दिया जाए, ये नही की आपस मे लड़ा दिया जाए. आपस में लड़ाने वाले कभी तरक्की नहीं करते.