ढुंढिराज गणेश मंदिर को हटाने की अटकलों को लेकर महंत अन्नपूर्णा मंदिर ने प्रेसवार्ता कर कहा- मंदिर हटाने का प्रयास हुआ तो होगा विरोध...
श्री काशी विश्वनाथ गली स्थित ढुंढिराज गणेश मंदिर को हटाने की अटकलों को लेकर अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी ने शुक्रवार को मंदिर के सभागार में पत्रकारवार्ता की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ गली स्थित ढुंढिराज गणेश मंदिर को हटाने की अटकलों को लेकर अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी ने शुक्रवार को मंदिर के सभागार में पत्रकारवार्ता की. उन्होंने शुक्रवार की दोपहर 1 बजे पत्रकारों से वार्ता में कहा की ढुंढिराज गणेश मंदिर के पीछे की दीवार श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की है. विश्वनाथ मंदिर प्रशासन उसे गिरवा रहा है. उन्होंने ढुंढिराज मंदिर को यथास्थान रखने की बात कहते हुए कहा कि, भगवान प्रथमेश का स्थान यथावत रखके शासन जीर्णोद्धार करें. अगर ढुंढिराज गणेश का मंदिर अपना स्थान से हटा तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे और उस दौरान कोई अनहोनी होगी तो उसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.
महंत शंकरपुरी ने कहा की मंदिर को यथास्थान रखके जो भी विकास और जीर्णोद्धार करना है करे हम उसमें सहयोग करेंगे. अगर मंदिर अपने स्थान से हटा तो उसका विरोध करने से पीछे नहीं हटेंगे. वहीं ढुंढिराज मंदिर के महंत प्रवीण उपाध्याय ने कहा कि, काशीवासियों ने भगवान प्रथमेश के मंदिर का जीर्णोद्धार कराने की इच्छा जाहिर की है. हम उसका समर्थन करते है. उन्होंने कहा कि, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन रास्ते को चौड़ा करने के लिए ढुंढिराज गणेश मंदिर को हटाने का प्रयास कर रहा है और मैं भगवान का मंदिर उस स्थान से नहीं हटने दूंगा.