साइबर ठगों के निशाने पर BHU! कुलपति की डीपी लगाकर बरगलाने का प्रयास, सजग रहे नहीं तो खाली हो जाएगा खाता...
BHU on target of cyber thugs! Attempt to trick the Vice Chancellor by applying DP, be careful otherwise the account will be empty. साइबर ठगों के निशाने पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कर्मचारी छात्र और प्रोफ़ेसर आ गए है. कुलपति की डीपी लगाकर व्हाट्सअप संदेश भी भेज रहे है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। साइबर ठगों के निशाने पर अब काशी हिंदू विश्वविद्यालय आ गया है। विश्वविद्यालय से जुड़े छात्र, प्रोफेसर और कर्मचारी सजग नहीं रहे हो वह ठगी के शिकार हो सकते है। इसके लिए ठगों ने व्हाट्सअप पर कर्मचारियों को संदेश भेजना भी शुरु कर दिया है। यह जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन की हवाई उड़ी हुई है, पीआरओं दफ्तर लोगों को सजग करने के लिए प्रेस नोट जारी कर खंडन किया है।
अमेजोन गिफ्ट और पैसे की डिमांड
विश्वविद्यालय के सहायक पीआरओ चंद्र शेखर के मुताबिक बीएचयू प्रशासन के संज्ञान में आया है कि कुलपति प्रो. सुधीर के. जैन के नाम से अज्ञात व्यक्तियों/गुमराह करने वालों द्वारा फर्जी कॉल और संदेशों के माध्यम से अजीबोगरीब अनुरोध किए जा रहे हैं। सभी संबंधितों से अनुरोध है कि सावधान रहें और किसी भी जाल में न फंसें। व्हाट्सअप संदेश में कुलपति की तस्वीर डीपी पर लगाकर पूछा जा रहा है कि क्या आप डिजिटल पेमेंट फ्रेंडली है या नहीं? उसके बाद मीटिंग में होने का हवाला देकर अमेजॉन गिफ्ट और पैसे की डिमांड की गई है।