बिल्डर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों संग CP की बैठक, अग्नि उपकरण दुरुस्त करने के लिए दिया गया 15 दिनों का मोहलत...

CP meeting with the office bearers of the builders association 15 days was given to repair the fire equipmentबिल्डर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों संग CP की बैठक, अग्नि उपकरण दुरुस्त करने के लिए दिया गया 15 दिनों का मोहलत...

बिल्डर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों संग CP की बैठक, अग्नि उपकरण दुरुस्त करने के लिए दिया गया 15 दिनों का मोहलत...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सिगरा के अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट में लगी आग की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने शहर के प्रमुख बिल्डर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों संग बैठक आहूत की। कार्यालय में बैठक के दौरान सीपी ने कहा कि घटना इतनी बड़ी थी कि जिला प्रशासन सांसत में पड़ गया था। जिंदगियां खतरे में थी, बच्चे बूढ़े धुएं से घबराहट महसूस कर रही थी। घटना के दोषी किसी भी हाल में क्षम्य नहीं है। 

15 दिनों में दुरुस्त करवाएं इक्यूपमेंट

घटना के बाद सख्त रुख अपनाएं सीपी ने बैठक में आग से बचाव के उपायों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि चीफ फायर ऑफिसर (CFO) को सभी बहु इमारती बिल्डिंगों में आग से बचाव के मानक पूरे होने के जांच के आदेश दिए गए है। जिसके बाद बैठक में शामिल पदाधिकारियों ने मोहलत मांगी। सीपी ने कहा कि प्रोजेक्ट्स के फायर इक्विपमेंट्स को दुरुस्त कराने के लिए 15 दिन का समय दिया जाता है मगर इसके बाद फायर सिक्योरिटी ऑडिट में कमी मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

CFO को चिन्हीकरण करने के निर्देश

चीफ फायर ऑफिसर (CFO) को सीपी ने निर्देश दिया की प्रोविजनल फायर के नॉन ऑब्जेक्शन सार्टिफिकेट प्राप्त करने वाले प्रोजेक्ट जो मानक पूर्ण न करने वाले प्रोजेक्ट चिन्हित करें। रियल एस्टेट एसोशिएशन से सीपी ने कहा कि 15 दिनों में अपनी सारी तैयारियां पूरी कर लें।