आज BHU के डॉक्टरों की हड़ताल, केवल इमरजेंसी सेवा रहेगी चालू
गलवार को यूपी भर के मेडिकल कॉलेजों में 8 हजार से ज्यादा रेजीडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल शुरू कर दी है. BHU हॅास्पिटल के 1000 से ज्यादा रेजीडेंट डॉक्टर्स आज से हड़ताल पर बैठ गए हैं.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में देशभर के जूनियर डॅाक्टरों में आक्रोश हैं. इसी क्रम में मंगलवार को यूपी भर के मेडिकल कॉलेजों में 8 हजार से ज्यादा रेजीडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल शुरू कर दी है. BHU हॅास्पिटल के 1000 से ज्यादा रेजीडेंट डॉक्टर्स आज से हड़ताल पर बैठ गए हैं.
इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर OPD, वार्ड और सर्जरी समेत सारा इलाज काम रोक दिया गया है। ट्रॉमा सेंटर में भी काम नहीं करेंगे। बता दें कि इन सभी डॉक्टरों ने बीते सोमवार की रात IMS-BHU के गेट से सिंह द्वार तक कैंडिल मार्च निकाला था और मृत डॅाक्टर को श्रद्धांजलि भी दी थी.