BHU: तनख्वाह न मिलने से विश्वविद्यालय के मालियों ने दिया धरना, प्रोफेसर पर लगाया अभद्रता का आरोप...

5 माह का वेतन न मिलने के विरोध में हार्टीकल्चर विभाग के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। कई बार वेतन न मिलने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की लेकिन अब तक कोई भुगतान नहीं किया गया।

BHU: तनख्वाह न मिलने से विश्वविद्यालय के मालियों ने दिया धरना, प्रोफेसर पर लगाया अभद्रता का आरोप...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू के हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारियों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि उन्हें पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिल पा रहा है। कई बार इन्होंने वेतन न मिलने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की लेकिन अब तक कोई भुगतान नहीं किया गया। जिसके बाद आज दर्जनों की संख्या में यह कर्मचारी कुलपति आवास धरने पर बैठने गए जहां उन्हें विश्वविद्यालय के मधुबन मधुबन पार्क भेज दिया। जहां कर्मचारी एकजुट होकर धरने पर बैठ गए। सभी कर्मचारी विश्वविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं। 

इस दौरान कर्मचारी गणेश कुमार गौड़ ने आरोप लगाते हुए बताया की विभाग के प्रोफेसर अनिल सिंह कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करते है. मारपीट और गाली-गलौज पर अमादा हो जाते है. विश्वविद्यालय के काम के अलावा वह अपने और रिश्तेदारों के घर का भी काम करवाते है. विश्वविद्यालय के माली जब तनख्वाह की बात करते है तो वह उग्र हो जाते है. कर्मचारियों ने मांग की है की उनके साथ अधिकारी शालीनता से पेश आए और उनके तनख्वाह समय से उन्हें मिले.