वसूली मामले में दरोगा और सिपाही निलंबित, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर...
मारपीट के मामले में विपक्षी को लाभ पहुंचाने के आरोप में दरोगा और सिपाही को एसपी ग्रामीण ने सस्पेंड कर दिया है. अनुशासनहीनता के आरोप में चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। नवागत एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली कार्रवाई की है. एसपी ग्रामीण की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी ग्रामीण ने मारपीट के मामले में पीड़ित की न सुनकर विपक्षी को लाभ पहुंचाने वाले दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया है.
बता दें, की बीते दिनों अंतर्गत उमरहा गांव में मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले में पीड़ित पक्ष की मदद न करके आरोपियों को लाभ पहुचाया गया था. चर्चा है कि आरोपियों से पैसा लिया गया था और लेनदेन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह खबर लगने के बाद एसपी ग्रामीण ने पहले प्रारंभिक जांच के आदेश दिए, जांच में प्रथमदृष्टया दोष मिलने पर चौबेपुर थाने के दरोगा विनय तिवारी और सिपाही देवी प्रकाश पांडेय को निलबिंत कर विभागीय जांच बैठा दी है. वहीं, लापरवाही बरतने पर चिरईगांव चौकी प्रभारी राहुल मौर्य को लाइन हाजिर कर दिया.