गौर गांव में महिला से पुलिस द्वारा धक्का मुक्की और बदसलूकी का लगा आरोप, आजाद अधिकार सेना ने की जांच की मांग...

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ग्राम गौर निवासी अवधेश प्रजापति की पत्नी गुड्डी के साथ स्थानीय पुलिस द्वारा जबरदस्ती धक्का मुक्की और बदसलूकी के वायरल वीडियो मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सोमवार शाम पांच बजे जांच कर कार्यवाही की मांग की है.

गौर गांव में महिला से पुलिस द्वारा धक्का मुक्की और बदसलूकी का लगा आरोप, आजाद अधिकार सेना ने की जांच की मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ग्राम गौर निवासी अवधेश प्रजापति की पत्नी गुड्डी के साथ स्थानीय पुलिस द्वारा जबरदस्ती धक्का मुक्की और बदसलूकी के वायरल वीडियो मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सोमवार शाम पांच बजे जांच कर कार्यवाही की मांग की है.

 उन्होंने डीजीपी यूपी सहित अन्य अफसरों को भेजे गए अपने ट्वीट के साथ 22 सेकंड का एक वीडियो भेजा है. जिसमें पुलिस वाले दो महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं.

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस बिना किसी कानूनी अधिकार के अवधेश प्रजापति की जमीन पर जबरदस्ती समरसेबल लगाना चाह रही थी, जिसका घर वालों ने विरोध किया. इस पर पुलिस बलपूर्वक उन महिलाओं को पकड़ कर थाने ले गई.