डीसीपी गोमती जोन की अपील, खेतों के फसल सुरक्षा में तार की बाड़ों में न करें बिजली प्रवाह, दुर्घटना पर होगी कार्रवाई...
डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर ने ग्रामीणों के लिए अपील जारी की है. कहा है की खेतों के फसल सुरक्षा में तार की बाड़ों में बिजली प्रवाह न करें.
वाराणसी, भदैनी मिरर। खेतों की फसल सुरक्षित रखने के लिए ग्रामीणों द्वारा खेतों के चारो तरह लोहे के तार का बाड़ लगाने और उसमें विद्युत प्रवाह करवाने की लगातार मिल रही शिकायत पर डीसीपी गोमती जोन ने ग्रामीणों के लिए अपील जारी की है. डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर ने कहा है की कई बार विद्युत प्रवाह जानलेवा होता है.
डीसीपी ने कहा है की प्रायः यह देखने में आ रहा है कि ग्रामीणों द्वारा अपने खेतों में चारो तरफ फसल की सुरक्षा हेतु बाड़ लगाते हैं. कुछ जगहों पर यह बाड़ लोहे के तारों के होते हैं. कई जगहों पर यह देखने में आ रहा है कि इसमें जानबूझ कर बिजली का प्रवाह कर दिया जा रहा है जिससे जन हानि एवं पालतू पशुओं के साथ घटनायें हुयी हैं और आगे भी होने की सम्भावना है.
अनुरोध है कि लोहे के तारों की बाड़ों में बिजली प्रवाह न करें ताकि जन हानि एवं पालतू पशुओं की हानि से बचा जा सके यह कार्य कानूनी अपराध है. संज्ञान में आने पर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी.