वाराणसी: एसोसिएट इन्जीनियर ने VDA कार्यालय में अपने ऊपर डाला ज्वलनशील पदार्थ, प्राधिकरण ने बताया क्यों रोकी गई सैलरी
वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) में आउटसोर्सिंग के आधार पर एसोसिएट इन्जीनियर (प्लानिंग) के पद कार्यरत अंकुर सिंह ने सोमवार को वेतन रोके जाने से नाराज होकर प्राधिकरण दफ्तर पहुंचे और जोर-जोर से चिल्लाने के बाद अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) में आउटसोर्सिंग के आधार पर एसोसिएट इन्जीनियर (प्लानिंग) के पद कार्यरत अंकुर सिंह ने सोमवार को वेतन रोके जाने से नाराज होकर प्राधिकरण दफ्तर पहुंचे और जोर-जोर से चिल्लाने के बाद अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया. जिसके बाद प्राधिकरण के कर्मचारियों ने दौड़कर ज्वलनशील पदार्थ के बोतल को फेंककर अंकुर को अस्पताल भिजवाया. इस घटना से प्राधिकरण कार्यालय में देर शाम तक चर्चा बनी रही. उन्ही अंकुर सिंह को पुलिस अभिरक्षा में दे दिया गया है.
घटना ने बाद विकास प्राधिकरण ने स्पष्टीकरण जारी किया है. बताया कि अंकुर सिंह को प्रायः कार्यालय में उपस्थित न होने, कार्यालय अवधि के पूर्व ही चले जाने तथा उचित माध्यम से बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित रहने, सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन न किए जाने तथा कार्य में लापरवाही पर जोन 5 के जोनल अधिकारी ने स्पष्टीकरण निर्गत किया था. जिसका उत्तर अंकुर सिंह ने नहीं दिया. माह-अप्रैल 2024 में जोन-5 से प्राप्त उपस्थिति प्रमाण पत्र के अनुसार अंकुर सिंह 3 दिन अनुपस्थित पाये गये. अनुपस्थिति के दिवसों को छोड़कर उन्हें शेष उपस्थिति के दिवसों का भुगतान कर दिया गया.
वहीं, चुनाव ड्यूटी के दौरान विकास प्राधिकरण के सचिव द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में भी अंकुर सिंह ने प्रतिभाग नहीं किया और न ही सचिव कार्यालय से सम्पर्क किया. जब कार्यालय ने जानकारी ली तो पता चला कि वह जोन में भी अपने पदीय दायित्वों एवं विभागीय कर्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता एवं लापरवाही बरती गयी थी. जिसके बाद अतः अंकुर सिंह को कारण बताओ नोटिस सचिव कार्यालय से जारी की गई. निर्गत नोटिस के 3 दिन के भीतर भी अंकुर सिंह ने कोई स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया. उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के दृष्टिगत माह-मई, 2024 से इनका वेतन बाधित करते हुए कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया. मगर अंकुर सिंह स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किए. साथ ही बायोमैट्रिक रिपोर्ट के अवलोकन से प्राप्त हुआ कि अंकुर सिंह मई 2024 में 11 दिन, जून में 20 दिन एवं जुलाई में पूर्ण रूप से अनुपस्थित पाये गये.