बजरंग पुनिया के बयान पर आक्रोशित डिस्ट्रिक्ट किकबॉक्सिंग एसोसिएशन UP सरकार के राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, बोले - मांगनी पड़ेगी माफी...
डिस्ट्रिक्ट किकबॉक्सिंग एसोसिएशन वाराणसी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु को ज्ञापन सौंपा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। डिस्ट्रिक्ट किकबॉक्सिंग एसोसिएशन वाराणसी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु को ज्ञापन सौंपा. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय सिंह के खिलाफ बजरंग पूनिया द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर आपत्ति जताई. जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के सेक्रेटरी संतोष राय ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है की बजरंग पूनिया द्वारा संजय सिंह पर लगाया गया आरोप मिथ्यात्मक है.
संतोष राय ने कहा की पुनिया के बयान से न केवल संजय सिंह की छवि धूमिल हुई है बल्कि यह पूरे काशी का अपमान है. जहां काशी अपने संस्कार के लिए जानी जाती है, वही यहां के एक मानिंद व्यक्ति पर जो विगत कई वर्षों से कुश्ती की बेहतरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं के खिलाफ इस तरीके का अपमानजनक वक्तव्य काशी की जनता स्वीकार नहीं करेगी.
माफी मांगे नहीं तो होगा आंदोलन
संतोष राय ने कहा है की बजरंग पूनिया अपने बयान के लिए जल्द से जल्द माफी मांगे, नहीं तो काशी की जनता और डिस्ट्रीट किक बॉक्सिंग एसोसिएशन पुनिया के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन भी करेगा.
यह है मामला
आरोप है की बजरंग पूनिया ने एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में कहा है की बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने तो महिला पहलवानों में असुरक्षा की भावना रहेगी. बता दें, यह जगजाहिर है की संजय सिंह बृजभूषण शरण सिंह के काफी निकट है. पुनिया के बयान से काशी में आक्रोश है.