बरेका परिसर के दुकानों का किराया बढ़ने से नाराज दुकानदारों ने बंद किया प्रतिष्ठान, दर्ज करवाया विरोध...
बनारस रेल कारखाना (बरेका) प्रशासन द्वारा किराए में पांच गुना तक की वृद्धि से नाराज परिसर के दुकानदारों ने सोमवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बनारस रेल कारखाना (बरेका) प्रशासन द्वारा किराए में पांच गुना तक की वृद्धि से नाराज परिसर के दुकानदारों ने सोमवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया. बरेका व्यापार मंडल की योगिता तिवारी ने कहा की
ठेला व सब्जी विक्रेता भी बन्दी के समर्थन में आ गए है. जिसके कारण बरेका कर्मचारी रोजमर्रा की चीजों के लिए भटकते नजर आए.
योगिता तिवारी ने बताया की बरेका प्रशासन ने पांच गुना से भी ज्यादा किराए में वृद्धि कर दी है, जिससे दुकानदारों में रोष की स्थिति बनी हुई है. सभी दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान को बंद करके सभी कर्मचारी यूनियनों, संस्था कर्मचारी परिषद को आवेदन पत्र देकर सहयोग की अपील की है. साथ ही बरेका व्यापार मंडल द्वारा यह मांग की गई है कि दुकानदारों पर आर्थिक बोझ डालने जैसा है, जिसे वापस लिया जाए.