गंगा का वीडियो डालकर अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना, लिखा- कीचड़ का क्योटो बना रहे...
चुनावी तिथियों की घोषणा होते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर बढ़ गया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वाराणसी के ललिता घाट का एक वीडियो सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर सरकार को घेरा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। चुनावी तिथियों की घोषणा होते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर बढ़ गया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वाराणसी के ललिता घाट का एक वीडियो सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर सरकार को घेरा है. लिखा है कि भोली भाली जनता पूछ रही है क्या क्योटो में भी इतनी गंदगी जमा होती है, जो आप काशी को 'कीचड़ का क्योटो' बना रहे.
अखिलेश ने वीडियो डालते हुए अपने एक्स पर लिखा है - यह है देश के "प्रधान संसदीय क्षेत्र" वाराणसी में गंगा जी का हाल जिस पर काशी के गंगा उपासकों ने नया लघु गीत बनाया है, जिसे "गंगा आरती" के समय गाए जाने की योजना है, जिससे भाजपाइयों को "स्वच्छ गंगा" के अभियान के संकल्प को याद दिलाया जा सके.
जहां तुमने बनाया गंगा द्वार
वहीं पर है गंदगी का अंबार
अब तो आएगी नहीं सरकार अब वही करेगी काशी साफ
आगे अखिलेश ने लिखा कि भोली भाली जनता पूछ रही है क्या क्योटो में भी इतनी गंदगी जमा होती है, जो आप काशी को "कीचड़ का क्योटो" बना रहे हैं.