PM का कार्यक्रम सफल होने के बाद वाराणसी पुलिस ने कहा नंद्री काशी!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी-तमिल संगमम के शुभारंभ का कार्यक्रम सफल होने के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने जनता का आभार जताया है.

PM का कार्यक्रम सफल होने के बाद वाराणसी पुलिस ने कहा नंद्री काशी!

वाराणसी, भदैनी मिरर। महीने भर चलने वाले काशी- तमिल संगमम के शुभारंभ पीएम के हाथों हुआ. बीएचयू हवाईपट्टी पर पीएम का स्वागत जिला प्रशासन ने भी किया. पीएम के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को पुलिस की अग्निपरीक्षा थी. एक-एक पड़ाव पार कर पुलिस ने सभ कुछ शांतिपूर्ण संपन्न करवाया. पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी बीएचयू में चल रहे अंदोलनरत छात्रों का धरना, जिसे पुलिस ने अपनी विवेक से शांत रखा.

पुलिस ने पीएम के कार्यक्रम को लेकर विपक्ष के नेताओं पर नजरें बनाई थी. शहर के सभी होटल-मॉल और सराय को खंगाल ली थी. पीएम का कार्यक्रम समाप्ति के बाद वाराणसी कमिश्नेट पुलिस ने राहत की सांस ली. यातायात डायवर्जन को लेकर जनता के सहयोग पर वाराणसी पुलिस ने आभार जताया. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा की पुलिस ने टीम वर्क किया है. एक माह तक आने वाले अतिथियों के साथ हमारी पुलिस उत्कृष्ट व्यवहार करेगी. पुलिस को सहयोग देने के लिए पुलिस कमिश्नर ने कहा नंद्री काशी।