#BhadohiFire: 6 लोगों ने गंवाई जान,BHU अस्पताल पहुंचकर भदोही DM ने घायलों का जाना हाल, बोले जिला प्रशासन उठाएगा इलाज का खर्च...

भदोही के औराई स्थित नरथुआ गांव में बाल एकता क्लब द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग की घटना में  मंगलवार को इलाज के दौरान बीएचयू वाराणसी में 70 वर्षीय वृद्ध शिवपूजन की मौत हो गई है.

#BhadohiFire: 6 लोगों ने गंवाई जान,BHU अस्पताल पहुंचकर भदोही DM ने घायलों का जाना हाल, बोले जिला प्रशासन उठाएगा इलाज का खर्च...
बीएचयू अस्पताल में झुलसे मरीजों से एमएस के.के. गुप्ता संग बातचीत करते डीएम भदोही गौरांग राठी।

वाराणसी, भदैनी मिरर। भदोही के औराई स्थित नरथुआ गांव में बाल एकता क्लब द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग की घटना में  मंगलवार को इलाज के दौरान बीएचयू वाराणसी में 70 वर्षीय वृद्ध शिवपूजन की मौत हो गई है. घटना में अब तक जिला प्रशासन के मुताबिक छह लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि घायलों की संख्या बढ़कर 69 पहुंच गई है. जिसमें 24 मरीज भदोही, 41 मरीज वाराणसी और 4 मरीज प्रयागराज में भर्ती है. वाराणसी में भर्ती मरीजों का हाल जानने जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी एसपी के साथ अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीएचयू अस्पताल में भर्ती मरीजों और तीमारदारों से वार्ता कर कहा की कम से कम लोगों को मरीजों तक जाने दें, ताकि इन्फेक्शन का खतरा कम रहे. वहीं उन्होंने कहा की तीमारदार ईश्वर से प्रार्थना करें उन्हे किसी भी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं. 

जिला प्रशासन उठाएगा इलाज का खर्चा

डीएम भदोही गौरांग राठी ने मीडिया से बातचीत में बताया की बीएचयू प्रदेश का ही नहीं पूरे देश का एक बेहतर अस्पताल है, घटना के दिन से ही चिकित्सक लगातार मेहनत कर रहे है. तीमारदारों ने भी इस बात को माना है. डीएम ने बताया की इलाज के खर्चे को जिला प्रशासन वहन करेगा. डीएम ने तीमारदारों को यह बताया है की भदोही के चार अफसर जिसमें मेडिकल और प्रशासनिक के अलावा दो पुलिसकर्मी की ड्यूटी आठ- आठ लगाई जा रही है जो निरंतर तीमारदारों की मदद करेंगे. यह टीम लगातार हमारे संपर्क में रहेगी, सभी जरूरत की चीजों को हम लोग पूरा करेंगे.

डीएम ने कहा की बर्न इंजरी में कुछ भी कहना बड़ा मुश्किल होता है. दिन जैसे-जैसे बीत रहा है वैसे-वैसे हम हर पहर के हिसाब से मॉनिटर कर रहे है. हाई बर्न पेशेंट वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है, बावजूद इसके वह रिस्पांड कर रहे है. उन्होंने कहा की चिकित्सकों की संजीदगी से उम्मीद है की ज्यादा से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर जायेगा. उन्होंने बताया की घटना में औराई को मिलाकर 18 गांव प्रभावित हुए थे. जिला प्रशासन द्वारा टीम गठित कर गावों में भेजे गए थे यह देखने के लिए की यदि किसी को घटना में खरोच तक भी आई है तो उसे जिला प्रशासन अटेंड करें. इसी तरह नाथुआ गांव में 3 लोग मिले जिन्होंने जिला प्रशासन को नहीं बताया था लोकल किसी डाक्टर से इलाज करवा रहे थे. हालांकि उनका बर्न परसेंटेज कम है. फिर भी हमारी कोशिश है सबका इलाज बेहतर चिकित्सक से हो. डीएम ने अपील करते हुए कहा है की जो भी आपदा में प्रभावित हुए है वह जल्द से जल्द संपर्क करें.

घटना में मृत मरीजों का नाम और उम्र

1.अंकुश सोनी उम्र 12 वर्ष (सीएचसी औराई में मृत्यु)
2.जया देवी उम्र 45 वर्ष (कबीर चौरा अस्पताल वाराणसी में मृत्यु)
3.नवीन उम्र 10 वर्ष (कबीर चौरा अस्पताल वाराणसी में मृत्यु)
4.आरती देवी उम्र 48 वर्ष (बीएचयू वाराणसी में मृत्यु)
5.सूजल उम्र 08 वर्ष (ग्राम बारी में मृत्यु)
6.शिवपूजन उम्र 70 वर्ष (बीएचयू वाराणसी में मृत्यु)