तेज बहादुर हत्याकांड में शामिल 2 गिरफ्तार: असलहा तस्करी के विवाद में किशन को मारी गई थी गोली, दो की पुलिस को तलाश...

वाराणसी के फूलपुर के मानापुर में दोस्त के साथ दुर्गा पूजा देखने गए बसनी दल्लुपुर निवासी तेज बहादुर (21) की हत्याकांड का खुलासा एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने मंगलवार को कर दिया.

तेज बहादुर हत्याकांड में शामिल 2 गिरफ्तार: असलहा तस्करी के विवाद में किशन को मारी गई थी गोली, दो की पुलिस को तलाश...

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी के फूलपुर के मानापुर में दोस्त के साथ दुर्गा पूजा देखने गए बसनी दल्लुपुर निवासी तेज बहादुर (21) की हत्याकांड का खुलासा एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने मंगलवार को कर दिया. इस घटना में घायल किशन पटेल की हालत बीएचयू ट्रामा सेंटर में स्थिर बनी हुई है. मुखबीर की सूचना पर फूलपुर पुलिस की टीम ने जौनपुर के बार्डर बरही नेवादा से निखिल यादव निवासी ग्राम रिकेवीपुर थाना नेवढिया जनपद जौनपुर और प्रिन्स राय उर्फ छोटू निवासी ग्राम धर्मपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में इस्तेमाल पल्सर बाइक और 2 तमंचा बरामद किया है. पुलिस इस घटना में फरार आकाश मौर्या और शाकिब अली की तलाश कर रही है.

एसपी ग्रामीण ने बताया की पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि आकाश ने असलहा खरीदने के लिए किशन पटेल को ₹15000 दिया था लेकिन जब किशन पटेल ने असलहा देने में आनाकानी किया और रुपए लौटाने में भी आनाकानी करने लगा तो विवाद बढ़ गया. विवाद में आकाश ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर किशन पटेल को गोली मारी तथा यह देखकर मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भागने के प्रयास में तेज बहादुर को भी पीछे से पीठ पर गोली मारी जिससे तेजबहादुर कुछ दूरी पर जाकर मोटरसाइकिल सहित गिर गया.