नहाय-खाय और खरना के बाद कल अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी व्रती महिलाएं, पुलिस मुस्तैद तैयारियां पूरी...

हिन्दू पंचांग के अनुसार, कार्तिक शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय के साथ छठ व्रत का अनुष्ठान होता है तथा कार्तिक शुक्लपक्ष सप्तमी को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य के बाद प्रसाद पारण की रस्म पूरी किया जाता है। वहीं  भगवान भास्कर को अर्घ्य  देने के लिए गंगा घाट, नदी, सूर्य सरोवरों पर वेदी सजाने का काम पूरा हो चुका है।

नहाय-खाय और खरना के बाद कल अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी व्रती महिलाएं, पुलिस मुस्तैद तैयारियां पूरी...
रामनगर घाट का पालिकाध्यक्ष रेखा शर्मा के साथ निरीक्षण करते डीसीपी काशी जोन अमित कुमार।

वाराणसी,भदैनी मिरर।  नहाय-खाय के रस्म के साथ सूर्योपासना के पर्व छठ के लिए व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू किया। इस दौरान छठ गीतों से शहर से लेकर गांव तक का माहौल गुंजायमान रहा। नहाय खाय और खरना की रस्म के बाद व्रत के तीसरे दिन यानी बुधवार की शाम भगवान भास्कर के अस्ताचलगामी स्वरूप को पहला तथा गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पारण के साथ व्रत का समापन किया जाएगा। 

घाटो, कुंडों और सरोवरों पर सज गई वेदियां

हिन्दू पंचांग के अनुसार, कार्तिक शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय के साथ छठ व्रत का अनुष्ठान होता है तथा कार्तिक शुक्लपक्ष सप्तमी को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य के बाद प्रसाद पारण की रस्म पूरी किया जाता है। वहीं  भगवान भास्कर को अर्घ्य  देने के लिए गंगा घाट, नदी, सूर्य सरोवरों पर वेदी सजाने का काम पूरा हो चुका है। सभी आस्थावान घाटों, कुंडों और सरोवरों पर अपनी-अपनी वेदी बनाकर पहले ही जगह ले चुके हैं। अब डाल भरने की तैयारी की जा रही। इससे पहले सोमवार को भोर पहर ही भगवान सूर्य की आराधना करने के बाद व्रती महिलाओं ने गंगा स्नान कर सूर्य देवता को जल अर्पित किया। ठेकुआ व भोग पकवान व फलों से डाल भर  बड़ी संख्या में व्रती महिलाएं पूजन अर्चन करेंगी। 

कैंट विधायक, रामनगर पालिका अध्यक्ष और DCP ने लिया जायजा

इधर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छठ पूजन की व्यवस्था हेतु मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र दशाश्वमेध घाट से सामनेघाट व रामनगर के घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम, वाराणसी व रामनगर पालिका परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों का गहन निरीक्षण किया। अधिकारियों को कमियां दिखाईं और पर्व से पहले सुधार के लिए कहा इस दौरान कैंट विधायक ने गोताखोरों, घाट की सफाई, सुरक्षा प्रबन्ध आदि के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। शाम को रामनगर पालिकाध्यक्ष रेखा शर्मा और डीसीपी काशी जोन ने भी रामनगर घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान रेखा शर्मा ने साफ सफाई से लेकर बिजली की सुदृण व्यवस्था पूरे दिन घाट पर खड़ी रहकर करवाई, लोगों से अपील किया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सूचना दें, रामनगर की जनता मेरा परिवार है। पर्व खुशियों के लिए मनाया जाता है और खुशी सबके सहयोग से मिलती है। डीसीपी काशी जोन ने रामनगर थानेदार अश्वनी पांडेय को निर्देशित किया कि वह सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखें।

सोशल मीडिया के माध्यम से की अपील

विधायक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल द्वारा लोगों से अपील भी किया कि छठ पूजा में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनसे संपर्क करें। विधायक ने जिला प्रशासन से सभी घाटों पर गोताखोरों की व्यवस्था करने के लिए कहा। विधायक ने यह भी कहा कि छठ पूजन को लेकर नगर निगम द्वारा की जा रही व्यवस्थाएं सराहनीय है। 

अव्यवस्था पर दिया निर्देश

निरीक्षण के दौरान पाया कि शिवाला घाट पर सफाई पूर्ण नहीं है। सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं है। महानिर्वाणी घाट पर सफाई नहीं हो रही। पंचकोट घाट पर सफाई नहीं हुई है, मलबा जमा रहा। मानसरोवर घाट के बगल के दोनों घाटों पर सफाई नहीं हो रही। सभी घाटों की जल्द से जल्द सफाई कराने का निर्देश दिया। विधायक ने रामनगर पालिका परिषद द्वारा किए जा रहे इंतजामों पर रोष जताया। अधिशासी अधिकारी को कहा कि पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग और प्रकाश की व्यवस्था की जाय।


महापौर ने भी किया निरीक्षण

गंगा के जलस्तर में हुई वृद्धि और अब घटाव से गंगा के घाटों पर एक बार फिर सिल्ट और गन्दगी की समस्या दिखाया दे रही है। ऐसे में नगर निगम के अधिकारी और स्वयं महापौर मृदुला जायसवाल घाटों की स्थिति का जायज़ा ले रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को महापौर मृदुला जायसवाल ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनपी सिंह के साथ घाटों पर साफ़-सफाई और बैरिकेडिंग की व्यवस्था देखी। महापौर ने जहां साफ़ सफाई की बात कही वहीं उनकी गाड़ी के पीछे लगा हुआ कूड़े का अम्बार उनकी बातों को गलत साबित करता दिखा।

स्थानीय लोगों ने की शिकायत

इस सम्बन्ध में बात करते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनपी सिंह ने बताया कि छठ के महापर्व पर कल शाम से ही व्रती महिलाएं घाटों पर आना शुरू हो जाएंगी और डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी। ऐसे में नगर आयुक्त और महापौर के नेतृत्व में लगातार साफ़ सफाई का कार्य घाटों पर चलाया जा रहा है। हमारे सफाईकर्मी सफाई के कार्य में  लगे हुए हैं।  कूड़े के लगे होने की बात गलत है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि हम घाटों से सफाई करवाके कूड़े को एक घाट पर इकट्ठा करके नगर निगम की गाड़ी से कोड़ा डम्पिंग ग्राउंड भेजते हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि ये कूड़ा तीन दिनों से यहां बजबजा रहा है। वहीं मोटर बोट द्वारा घाटों के निरीक्षण पर निकली महापौर ने कहा कि हम आज घाटों पर सिल्ट, चेंजिंग रूम, लाइट आदि की व्यवस्था को परखने के लिए निकले हैं। हमारी टीमें इन सभी को दुरुस्त करने में लगी हुई है। पानी के दुबारा बढ़ने से दिक्कत हुई है। हम बैरिकेडिंग करवा रहे हैं।

डीसीपी और एसीपी रहे मुस्तैद

DCP अमित कुमार मंगलवार को ACP कोतवाली त्रिलोचन त्रिपाठी के साथ रामनगर के बलुआ घाट का जायजा लेने पहुंचे। छठ पूजा को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी हासिल की। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

DCP ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था मुकम्मल कराने के साथ गोताखोरों की टीम को अलर्ट रखने का निर्देश दिया। SHO रामनगर, स्थानीय अभिसूचना इकाई और चौकी इंचार्जों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश उन्होंने दिया। 

ACP भेलूपुर पहुंचे अस्सी घाट

उधर, ACP भेलूपुर प्रवीण कुमार अस्सी घाट का जायजा लेने पहुंचे। SHO भेलूपुर को उन्होंने फोर्स का मुकम्मल इंतजाम करने के निर्देश दिए। क्राउड कंट्रोल करते वक्त श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखने की बात उन्होंने कही।