वाराणसी में अधिवक्ताओं के आंदोलन को मिला कांग्रेस का साथ, तीसरे दिन भी चलता रहा धरना...
दि सेंट्रल बार एसोसिएशन व दि बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के मांगो का शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने समर्थनकिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। दि सेंट्रल बार एसोसिएशन व दि बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के मांगो का शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने समर्थनकिया. रजिस्ट्री कार्यालय रामनगर में स्थानांतरित करने के विरोध में अधिवक्ता आंदोलनरत है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का समर्थन पत्र लेकर महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे धरनास्थल पहुंचे. अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाया की आपकी मांगो के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी खड़ी है.
महानगर अध्यक्ष व अधिवक्ता राघवेंद्र चौबे ने कहा कि अधिवक्तागणों की लड़ाई जायज है. जो अधिवक्ता आमजनों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ते है वह आज स्वयं की लड़ाई के लिए धरनारत है. यह सरकार के लिए शर्म का विषय है. कहा कि वाराणसी से भाजपा के एक मंत्री स्टाम्प व पंजीयन मंत्री है क्या उन्हें भी अधिवक्ताओं की मांग नही दिख रही है. शहर दक्षिणी से विधायक स्वयं अधिवक्ता है क्या उन्हें भी अधिवक्ता समाज से मतलब नहीं है.
सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को एक शासनादेश आया है, जिसमें फरमान सुनाया गया है कि रजिस्ट्रार द्वितीय के 21 और चतुर्थ सीमा एक मोहल्ला नगवां में बदलाव हुआ है. भेलूपुर वार्ड और नगवां मोहल्ला कुल 22 मोहल्लों के रहने वाले लोगों की जमीन सहित अन्य दस्तावेजों का पंजीकरण अब रामनगर में होगा. कहा कि अब तक वहां की रजिस्ट्री भी कचहरी से होती थी. कहा कि जब तक शासनादेश को बदला नहीं जाता हम आंदोलनरत रहेंगे. वहीं, इशारों-इशारों में कहा कि सोमवार से आंदोलन तेज होगा. इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.