एरिया मैनेजर ने पैसे गबन का ब्रांच मैनेजर सहित दो पर दर्ज करवाया मुकदमा, पुलिस जांच में जुटी...
आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के पूर्व ब्रांच मैनेजर व सहायक पूर्व ब्रांच मैनेजर के खिलाफ वर्तमान एरिया मैनेजर ने एसीपी राजातालाब के आदेश पर मिर्जामुराद थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के पूर्व ब्रांच मैनेजर व सहायक पूर्व ब्रांच मैनेजर के खिलाफ वर्तमान एरिया मैनेजर ने एसीपी राजातालाब के आदेश पर मिर्जामुराद थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पुलिस आईपीसी की धारा 409, 419 और 420 में मुकदमा दर्ज किया है.
फाइनेंस लिमिटेड के एरिया मैनेजर चयन कुमार मिश्रा निवासी सेमरीकला (मिर्जापुर ) लालगंज ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बैंक शाखा कछवा रोड़ हाल पता मिर्जामुराद बाजार स्थित मनीष सिंह के मकान में बैंक संचालित है. जिसके पूर्व ब्रांच मैनेजर विशाल मौर्या निवासी इमिलियां कला (मिर्जापुर) चुनार व पूर्व सहायक ब्रांच मैनेजर कुन्दन चौबे निवासी भेरीया (बिहार) कैमुर ने समूह के महिलाओं का लोन खत्म कराने व लोन दिलाने के नाम पर समूह के महिलाओं से पैसा लेकर बैंक में जमा नही किये. पाँच लोगो के फर्जी लोन के जरिये अपने सहयोगियों के खाते में पैसे मंगवाए. समूह के सदस्यों का पैसे जमा न करके कुल ₹10,85,918 गमन कर लिया है.
वर्तमान ब्रांच मैनेजर जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पूर्व ब्रांच मैनेजर विशाल मौर्या प्रमोशन कर आडिट विभाग में चले गए थे. धोखाधड़ी व गमन करने के प्रकरण की जानकारी होने पर बैंक द्वारा उन्हें निष्कासित कर दिया गया. पूर्व सहायक ब्रांच मैनेजर कुंदन चौबे पूर्व में ही नौकरी से इस्तीफा दे दिए थे.