ज्ञानवापी प्रकरण में मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता का हार्ट अटैक से निधन
ज्ञानवापी प्रकरण में मुस्लिम पक्ष के मुख्य अधिवक्ता अभयनाथ यादव का रविवार की रात निधन हो गया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी प्रकरण में मुस्लिम पक्ष के मुख्य अधिवक्ता अभयनाथ यादव का रविवार की रात निधन हो गया। बताया जा रहा की रविवार की सुबह से अभयनाथ यादव को बेचैनी महसूस हो रही थी। रात करीब 10.30 बजे अचानक सीने दर्द उठा। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें गिलट बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया ज्ञान जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। विश्वास नहीं होने पर परिजन उन्हें मकबूल आलम रोड स्थित अस्पताल ले गए। वहां भी उन्हें मृत ही घोषित किया गया।
अभयनाथ यादव पांडेयपुर नई बस्ती के निवासी थे और पिछले 35 वर्षों से वकालत कर रहे थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटा और दो बेटियां हैं। वह तीन वर्ष से अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की ओर से पैरवी कर रहे थे। ज्ञानवापी प्रकरण में शृंगार गौरी मेरिट केस में पर उन्हें चार अगस्त को कोर्ट में जवाब देना था।