रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड का एडिशनल CP ने ली सलामी, बोले अनुशासन ही हमारी शक्ति...

रिजर्व पुलिस लाइन्स वाराणसी में 282 रिक्रुट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह परेड मंगलवार को आयोजित हुआ. दीक्षांत समारोह परेड की सलामी अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय और अपराध संतोष कुमार सिंह ने ली.

रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड का एडिशनल CP ने ली सलामी, बोले अनुशासन ही हमारी शक्ति...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रिजर्व पुलिस लाइन्स वाराणसी में 282 रिक्रुट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह परेड मंगलवार को आयोजित हुआ. दीक्षांत समारोह परेड की सलामी अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय और अपराध संतोष कुमार सिंह ने ली. इस दौरान पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं अपराध अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर. एस. गौतम, विनय कुमार सिंह अपर पुलिस उपायुक्त (प्रोटोकॉल), अवधेश कुमार, पाण्डेय सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स, उमेश कुमार दूबे प्रतिसार निरीक्षक मौजूद रहे.

अनुशासन ही पुलिस बल की शक्ति

मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिंह ने  दीक्षांत समारोह परेड का निरीक्षण किया। दीक्षान्त परेड का नेतृत्व प्रथम परेड कमाण्डर प्रशिक्षु आरक्षी मुकेश पाण्डेय, द्वितीय परेड कमाण्डर प्रशिक्षु आरक्षी चन्दन यादव व तृतीय परेड कमाण्डर प्रशिक्षु आरक्षी निलेश मिक्षा द्वारा किया गया। पुलिस लाइन्स वाराणसी में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में अपनी 6 माह की ट्रेनिंग पूरी करने वाले 282 प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों को उनके पद एवं कर्तव्यों के साथ देश एवं जनता की सेवा करने की शपथ दिलाई गयी। इस दौरान संतोष सिंह ने कहा की पुलिस बल की सबसे बड़ी शक्ति अनुशासन है. अनुशासन और अपने अधिकारियों के निर्देश ही हमें आगे ले जाते है. उन्होंने कहा की आपका प्रशक्षिण यहा समाप्त नहीं होता बल्कि अब आप अपराध पर पुलिस कैसे काम करती है उसका प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.

संवेदनशील क्षेत्रों में कैसे ड्यूटी करनी है, मेले में भिड़ नियंत्रण, आंदोलन में सहनशक्ति का परिचय देना है. प्रशिक्षण के दौरान आंतरिक परीक्षा और बाह्य परीक्षा को मिलाकर सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सर्वांग सर्वोत्तम रहे आरक्षी अम्बुज मिश्रा व आंतरिक परीक्षा में प्रथम रहे। आरक्षी शादाब अहमद और बाह्य परीक्षा में प्रथम रहे आरक्षी सुधीर मौर्या को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए और गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया.