नकली नोटों के मास्टरमाइंड सप्लायर को एटीएस ने किया गिरफ्तार, ₹ 1.51 लाख नकली मुद्रा बरामद...

बांग्लादेश से जाली भारतीय मुद्राओं को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई हो रहा था. सप्लाई करने वाले गैंग के सरगना को वाराणसी एटीएस की टीम ने भारी मात्रा में जाली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है

नकली नोटों के मास्टरमाइंड सप्लायर को एटीएस ने किया गिरफ्तार, ₹ 1.51 लाख नकली मुद्रा बरामद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बांग्लादेश से जाली भारतीय मुद्राओं को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई हो रहा था. सप्लाई करने वाले गैंग के सरगना को वाराणसी एटीएस की टीम ने भारी मात्रा में जाली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है. यह गैंग नकली नोटों की सप्लाई करता था.  एटीएस के मुताबिक यह गैंग यूपी के अलग अलग शहरों में कर रही थी. सरगना के ऊपर विभिन्न जिलों में करीब आठ मुकदमें पंजीकृत है. सरगना के पास से एटीएस टीम को लाखों रूपए के जाली नोट बरामद हुए है. वाराणसी एटीएस की टीम सरगना से पूछताछ कर अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है.

संबंधित खबर: जाली नोटों के साथ UP-ATS ने दो तस्करों को पकड़ा, पश्चिम बंगाल से लाते थे नकली मुद्रा...

एटीएस के अफसरों ने बताया कि उत्तर प्रदेश एटीएस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से कुछ लोग पश्चिम बंगाल के जाली भारतीय नोट तस्कर गिरोह के संपर्क में हैं और पश्चिम बंगाल से जाली भारतीय मुद्रा, जो बांग्लादेश में छपती है, उसको लाकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते हैं. नकली नोट सप्लाई करने वाले गैंग के दो सदस्य 27 जनवरी को दीपक कुमार और चंदन सैनिक के पास से 97,500 की भारतीय जाली नोट बरामद किया गया. 6 फरवरी को अंकुर मौर्य और विपिन गुप्ता उर्फ अवनीश के पास से 45,000 की भारतीय जाली नोट बरामद किया.

बुधवार के देर रात को जाली भारतीय नोट तस्करी गैंग का मास्टर-माइंड अच्छेलाल चौरसिया उर्फ बच्चा को पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र, जनपद वाराणसी से रू1,51,500 की जाली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया.जो दोनों मुकदमों में फरार चल रहा था. अच्छेलाल चौरसिया पंश्चिम बंगाल के मालदा क्षेत्र के जाली नोट तस्करों के सम्पर्क में था. मालदा क्षेत्र के तस्कर भारतीय जाली मुद्रा, बांग्लादेश अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर से लाकर गिरफ्तार अभियुक्त या उसके बताये गये कैरियरों को दे देते थे. गिरफ्तार अच्छेलाल चौरसिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. इसने उत्तर प्रदेश में जाली भारतीय मुद्रा की सप्लाई हेतु गैंग बना रखा है, जिनके माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जाली भारतीय मुद्रा की सप्लाई करता था. इसी गैंग के चार सदस्यों को यूपी एटीएस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है.