जाली नोटों के साथ UP-ATS ने दो तस्करों को पकड़ा, पश्चिम बंगाल से लाते थे नकली मुद्रा...
बांग्लादेश से जाली भारतीय मुद्रा को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करने
वाराणसी, भदैनी मिरर। बांग्लादेश से जाली भारतीय मुद्रा को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करने वाले गैंग के दो सदस्य को उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ता (UP-ATS) को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस ने ₹45 हजार की जाली भारतीय मुद्रा भी बरामद किया है. एटीएस के अफसर इनसे पूछताछ कर गैंग के अन्य लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे है.
वाराणसी के एटीएस अधिकारियों ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तर प्रदेश से कुछ लोग पश्चिम बंगाल के जाली भारतीय नोट तस्कर गिरोह के संपर्क में हैं और पश्चिम बंगाल से जाली भारतीय मुद्रा, जो बांग्लादेश में छपती है, को लाकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते हैं. सूचना को विकसित किए जाने के बाद आज आज मंगलवार की दोपहर साढ़े 12 बजे दो आरोपियों चिन्तौरा, टान्डा कोतवाली (अम्बेडकरनगर) यूपी निवासी विपिन गुप्ता उर्फ अवनीश और अंकुर मौर्य को वाराणसी से गिरफ्तार किया है. इनके पास से ₹ 45 हजार की जाली भारतीय मुद्रा भी बरामद हुई है. दोनों अभियुक्त पश्चिम बंगाल के फरक्का से अपने तस्कर साथियों के द्वारा बांग्लादेश से तस्करी के माध्यम से लाई गयी जाली भारतीय मुद्रा लेकर वाराणसी आए थे.
एटीएस ने अफसरों ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी बड़े ही शातिर एवं अभ्यस्त तस्कर हैं और पूर्व में भी जेल जा चुके हैं.