युवक की गैर इरादतन हत्या में तीन भेजे गए जेल, अन्य आरोपियों की तलाश ...

खोजवा के रहने वाले कृष्णा गुप्ता (18) को कुछ युवकों ने बुलाकर कहासुनी में मारपीट की थी. जिसमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

युवक की गैर इरादतन हत्या में तीन भेजे गए जेल, अन्य आरोपियों की तलाश ...

वाराणसी, भदैनी मिरर। खोजवा के रहने वाले कृष्णा गुप्ता (18) को कुछ युवकों ने बुलाकर कहासुनी में मारपीट की थी. जिसमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना  28 जनवरी की है. इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया था. जिसके बाद 29 को परिजनों ने युवक का शव रखकर आईपी विजया के पास प्रदर्शन किया था.  एसीपी भेलूपुर डॉ.अतुल अंजान त्रिपाठी ने बदमाशों को गिरफ्तार करवाने का आश्वासन देकर धरने को खत्म करवाया था.

कृष्णा गुप्ता (18 वर्ष ) निवासी भेलूपुर थाना स्थित सरायनंदन शुकुलपुरा को बदमाशों ने बहुत बुरी तरीके से घायलकर छोड़ कर भाग निकले थे. कृष्णा को पीटने वाले बदमाशों की संख्या 8-10 बताया जा रहा है. इलाज के दौरान ही पीड़ित ने अपना दम तोड़ दिया. आरोपियों के गिरफ्तारी न होने से गुस्साए परिजनों ने कृष्णा की बॉडी को लेकर आईपी विजया तिराहे पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. चक्का जाम करने वालों को एसीपी भेलूपुर डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया. इस मामले में मृतक के पिता संतोष गुप्ता की शिकायत पर सुमित वर्मा राहुल सहित 8 से 10 अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया गया.

भेलूपुर पुलिस ने बनपूरवा (लंका) निवासी रोहित वाल्मीकि, सुमित कुमार बेनबंसी उर्फ मुनमुन कैलाश निवासी खोजवा और दीपक राजभर शुकुलपुरा निवासी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तारी करने वाली टीम में विजय कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक, अभय सिंह चौकी प्रभारी खोजवा, उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल है. इस मामले में फरार चल रहे चार अन्य वांछितो की तलाश में पुलिस टीम जुटी है.