वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव ने साधा BJP पर निशाना, बोले - देश कोर्ट और संविधान से चलेगा...
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर तंज कसा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचते ही अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत की. सीएम योगी आदित्यनाथ के "नंदी ने रातों- रात बैरिकेडिंग तोड़वा डाले" के बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री जी के कहने से नहीं कोर्ट और संविधान सबसे बड़ा है, हम उसे मानते है.
इसके अलावा सीएम के पांडवों वाले बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तो तय करना है कि कौन पांडव है और कौन कौरव। कहा कि यदि संख्या बल पर जाए तो बीजेपी कहती है कि हम सबसे बड़ी पार्टी है तो पहले यह तय हो कौन पांडव है और कौन कौरव।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी दलों को तोड़ना जानती है. वह यह जानती है कि कब किसको लेना है. बीजेपी बेईमानी करना जानती है. कब किसे खरीदना है यह जानती है, कब किस पत्रकार को खरीदना है और मीडिया संस्थान को कितना बजट देना है यह जानती है. अखिलेश ने कहा कि सवाल यह है कि सब कंट्रोल होने के बाद भी घटनाएं हो रही है, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है इसका जवाब सरकार के पास है क्या? इस सरकार में 1 लाख किसानों ने आत्महत्याएं की है. महंगाई ने चरम सीमा पार किया है, तो ऐसे डबल इंजन की सरकार का फायदा ही क्या?