आरटीओ ऑफिस के क्लर्क पर आय से अधिक संपत्ति मामले में FIR, नहीं दे सका स्पष्टीकरण...
संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय (RTO) के क्लर्क पर आय से अधिक संपत्ति मामले में लालपुर-पांडेयपुर थाने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-13 (1) बी और धारा 13 (2) के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय (RTO) के क्लर्क पर आय से अधिक संपत्ति मामले में लालपुर-पांडेयपुर थाने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-13 (1) बी और धारा 13 (2) के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है. यह मुकदमा भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई प्रयागराज के इंस्पेक्टर उपेन्द्र सिंह यादव की तहरीर पर दर्ज किया गया है.
अशोक विहार कालोनी फेज प्रथम पहड़िया थाना लालपुर पाण्डेयपुर निवासी क्लर्क गणेशदत्त मिश्रा वर्ष 2020 में वाराणसी में वरिष्ठ सहायक लिपिक के पद पर संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में तैनात था. निर्धारित समयावधि में बेतन, बोनस, एरियर, बीमा पालिसियों से प्राप्त, आरोपी व उसके परिवारीजन के खाते से ब्याज के रुप में, आरडी की परिपक्वता से प्राप्त धनराशि, परिजनों एवं रिश्तेदारों से प्राप्त धनराशि से ज्ञात वैध स्त्रोतों से कुल ₹ 37 लाख 82 हजार 906 रुपया आय अर्जित किया. लेकिन इसी अवधि में आरोपी द्वारा चल सम्पत्ति, विभिन्न निवेश, जीवन बीमा की किश्तों पर, पारिवारिक दायित्व एवं भरण पोषण व अन्य मदों पर कुल ₹ 44 लाख 59 हजार 852 रुपए व्यय किया गया है.
आरोपी गणेशदत्त मिश्रा ने इस अवधि में ₹ 6 लाख 76 हजार 946 रुपए अर्थात् ( 18%) अधिक व्यय किया गया. इस संबंध में गणेश दत्त मिश्रा ने भ्रष्टाचार निवारण इकाई को स्पष्टीकरण भी नही दे सका. जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. गणेश दत्त मिश्रा इस समय आरटीओ ऑफिस जौनपुर में क्लर्क के पद पर कार्यरत है. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरटीओ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.