ज्ञानवापी परिसर में सातवें दिन ASI करेगी कोने-कोने का सर्वे, जिला जज की अदालत में आज होगी सुनवाई...

जिला अदालत, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से झंडी मिलने के बाद ज्ञानवापी परिसर का सातवें दिन बुधवार को एएसआई सर्वे जारी है. उधर मसाजिद कमेटी द्वारा जिला जज के अदालत का दरवाजा खटखटाए जाने के मामले में भी सुनवाई होनी है.

ज्ञानवापी परिसर में सातवें दिन ASI करेगी कोने-कोने का सर्वे, जिला जज की अदालत में आज होगी सुनवाई...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे का सातवें दिन बुधवार को भी सर्वेक्षण जारी है. टीम आज ज्ञानवापी परिसर का कोना - कोना खंगाल रही है. परिसर में भोजनावकाश के लिए दोपहर साढ़े 12 से ढ़ाई बजे तक सर्वे रुकेगा उसके बाद टीम पुनः दूसरी शिफ्ट में अपना काम जारी रखेगी. उधर हिंदू पक्ष के अधिवक्ताओं को मीडिया से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है.

आज कोर्ट में होगी सुनवाई

ASI सर्वे के बीच अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी जिला जज की अदालत में पहुंच गया है. कमेटी की मांग है की सर्वे से जुड़ी तथ्यहीन मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगाई जाए. आरोप है की जहां सर्वे शुरू नहीं हुआ, वहां की बातें भी लिखी जा रहीं. जिला जज की अदालत ने आज आपत्ति मांगी है, साथ ही बुधवार को सुनवाई का फैसला किया है.

परिसर में पदाधिकारियों के रोक की भी अर्जी

वहीं, हिंदू पक्ष की वादिनी राखी सिंह की ओर से एक अर्जी और भी कोर्ट में डाली गई है. जिसमें कहा गया है की ज्ञानवापी परिसर में अंजुमन इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारियों का प्रवेश रोका जाए. इससे हिंदू धर्म से संबंधित साक्ष्यों को नुकसान पहुंचने की आशंका है. वही कमेटी का आरोप है की हिंदू पक्ष सर्वे को लेकर संयम नहीं बरत रहा है.