जमीन पर कब्जा दिलवाने पहुंची नायब तहसीलदार का छात्रा को थप्पड़ मारते वीडियो वायरल, अंग्रेजी बोलना पड़ा महंगा!

हाईकोर्ट के आदेश पर कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव में जमीन पर कब्जा दिलवाने पहुंची नायब तहसीलदार का छात्रा को थप्पड़ मारते वीडियो वायरल हुआ है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर विवादित जमीन पर कब्जा दिलवाने पुलिस फोर्स के साथ पहुंची महिला नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी ने कहासुनी के बाद छात्रा को थप्पड़ रसीद कर दी. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गए, किसी तरह स्थानीय पुलिस ने समझाकर जनता को समझाया.

भीषमपुर गांव में नायब तहसीलदार जब फोर्स के साथ गांव में पहुंची तो पक्षकारों ने हाईकोर्ट की कॉपी मांगी और किस आधार पर कब्जा दिलवाना है, इस बाबत जानकारी मांगी. आरोप है की नायब तहसीलदार ने कहा की आदेश 'अंग्रेजी में है, तुम पढ़ पाओगे'. जिसके बाद एक छात्रा ने अंग्रेजी ने वार्ता शुरु कर दी. इसी बीच नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी का पारा चढ़ गया और उन्होंने छात्रा पर थप्पड़ रसीद कर दी. जिसके बाद नाराज सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष गुस्से में आ गए और नायब को घेरते हुए थप्पड़ मारने की वजह पूछी. किसी तरह पुलिस ने उन्हें अपनी सुरक्षा में गाड़ी तक पहुंचाया और मौके से हटाया.

उधर, नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी का कहना है की उच्च न्यायालय के आदेश पर धारा24 के तहत हुई कार्रवाई के अनुपालन में कब्जा दिलवाने गई थी. किसी को थप्पड़ नहीं मारा. पीछे से मुझे किसी ने धक्का दे दिया, इस दौरान गिरते समय मेरा थप्पड़ उस छात्रा को लग गया.