सड़क पर शराब पी रहे 129 अरेस्ट: 824 बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां सीज, सड़क पर उतरे CP तो आई शामत
चौथे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ेगी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। चौथे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ेगी. जिसे लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस.एस. चिनप्पा के अलावा अफसरों संग विश्वनाथ क्षेत्र में पैदल गश्त किया. चौथे सोमवार को लेकर दृष्टिगत दर्शनार्थियों के सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत तैयारियों का किया निरीक्षण किया. इसके अलावा पूरे कमिश्नरेट में सीपी के निर्देश में "पैदल गश्त अभियान" चला. सीपी के कड़े निर्देश पर चौकी प्रभारी तक क्षेत्र में घूमते नजर आए. इस दौरान सड़कों पर शराब पीने, मनचलों, बिना नम्बर की गाड़ियों, अतिक्रमण व स्टंट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई.
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पूरे कमिश्नरेट में पैदल गश्त अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों व आम नागरिकों से संवाद स्थापित किया गया. अभियान के तहत सड़कों व गलियों में शराब पीने वालों व बाजार में घूमने वाले मनचलों, बिना नम्बर की गाड़ियों, अतिक्रमण करने वालों व दो पहिया वाहनों से स्टंट करने वालों की चेकिंग की गई.
पुलिस कमिश्नर ने सोमवार के दृष्टिगत श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र में पैदल गश्त की गई. गश्त के दौरान श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों की सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत की गयी तैयारियों का निरीक्षण कर गंगा नदी के बढ़े जल स्तर को लेकर विशेष सतर्कता बरतने व दर्शनार्थियों की अत्यधिक संख्या के दृष्टिगत अतिरिक्त बैरिकेटिंग कराये जाने का निर्देश दिया. गश्त के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा, डीसीपी सुरक्षा सूर्यकान्त त्रिपाठी, डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल, एडीसीपी काशी जोन नीतू, एडीसीपी सुरक्षा ममता रानी चौधरी मौजूद रही.
पूरे कमिश्नरेट में सीपी के निर्देश पर अभियान चला तो यातायात तोड़ने, सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों और अतिक्रमण करने वालों पर शामत आ गई. सड़क पर शराब पी रहे 129, और 41 मनचलों को अरेस्ट किया गया. स्टंट कर रहे 11 नवयुवकों पर कार्यवाही की गई, जबकि बिना नंबर प्लेट के 824 बाइक को सीज किया गया, अतिक्रमण करने वाले 309 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की.