नगर निगम ने कैंट स्थित शेड मॉल गोदाम पर अवैध कब्जेदारों को खदेड़ा, 90 करोड़ की भूमि कराई कब्जा मुक्त
नगर निगम वाराणसी द्वारा रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गोदाम को अपने कब्जे में लिया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। विगत कई वर्षों से कैंट स्थित शेड मॉल गोदाम पर अवैध कब्जेदारों द्वारा कब्जा कर अपना व्यापार किया जा रहा था. इसी क्रम में नगर निगम वाराणसी द्वारा रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गोदाम को अपने कब्जे में लिया गया.
कार्रवाई के दौरान हजारों बोरी सीमेंट, काफी मात्रा में सरिया, खाद इत्यादि थी, जिसे हटाते हुए शेड मॉल गोदाम के भूमि पर बने भवन को जेसीबी के माध्यम से गिरा दिया गया.
इसके अलावा नगर निगम ने अपनी 14 हज़ार वर्ग मीटर की भूमि आज खाली कराकर अपने कब्जे में ले लिया, जिसकी कीमत बाजार दर के अनुसार लगभग 90 करोड़ की बताई जा रही है.