बाल विद्यालय में राज्यस्तरीय कराटे चैम्पियनशिप व चयन प्रतियोगिता आरम्भ

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, पड़ाव, वाराणसी में 5वें राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप व चयन प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि  ए.सी.पी ज्ञानवापी जोन अमित पाण्डेय ने किया.

बाल विद्यालय में राज्यस्तरीय कराटे चैम्पियनशिप व चयन प्रतियोगिता आरम्भ

वाराणसी, भदैनी मिरर। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, पड़ाव, वाराणसी में 5वें राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप व चयन प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि  ए.सी.पी ज्ञानवापी जोन अमित पाण्डेय ने किया. मुख्य अतिथि के साथ बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के निदेशक मुकुल पाण्डेय, प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने गणेश वन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इस प्रतियोगिता में वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, झाँसी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर आदि जिलों के प्रतिभागी छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया. इस 5वें राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप व चयन प्रतियोगिता में जनरल सेक्रेटरी, स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश अशोक दारदा, प्रेसिडेंट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश धर्मेन्द्र कुमार सिंह, टेक्निकल ऑफिसर स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश हर्शिता दारदा, ट्रेजरार स्टेट कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शरद नाथ, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, स्टेट कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश मेवा लाल, वाइस प्रेसिडेंट, स्टेट कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश. मुन्ना अंसारी, ऑर्गनाइजिंग प्रेसिडेंट एण्ड जनरल सेक्रेटरी, वाराणसी कराटे अविनाश गुप्ता, व   बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित रहे.