फर्जी ट्रेजरी अधिकारी बनाकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को साइबर पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार, तीन पर घोषित हुआ इनाम...
फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर खुद को ट्रेजरी अधिकारी बताकर पुलिस पेंशनर्स से ठगी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय गैंग के तीन सदस्यों को साइबर थाना वाराणसी की पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर खुद को ट्रेजरी अधिकारी बताकर पुलिस पेंशनर्स से ठगी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय गैंग के तीन सदस्यों को साइबर थाना वाराणसी की पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. बुधवार को प्रेस नोट जारी कर पुलिस ने बताया की इस प्रकरण में इसके पूर्व 9 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. एसपी साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹ 10 हजार का इनाम दिया गया है.
प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना विजय नारायण मिश्र ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अफजल आलम निवासी सोनबरसा थाना हरसिद्धि पूर्वी चंपारण, सुशील कुमार निवासी भवानीपुर शिवरतनगंज अमेठी, और मोहम्मद इरशाद निवासी जगदीशपुर गया बिहार के रूप में हुई है. इनके पास से कुटरचित पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य उपकरण बरामद हुए है. गिरफ्तार आरोपी अफजल आलम ने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा नौ फर्जी वेबसाइट बनाकर प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में फर्जी पैन और आधार कार्ड बनाकर लोगों से ठगी की जा रही थी. एक वेबसाइट से प्रत्येक वर्ष 75-80 लाख रुपए की कमाई की जाती है.
तीन पर इनाम घोषित
प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना वाराणसी ने बताया की विवेचना के क्रम में फर्जी वेबसाइट बनाने और उसमें लगी API को उपलब्ध कराने में तीन लोगों का नाम प्रकाश में आया है जो अभी भी फरार है. तीनों साइबर अपराधी हरिओम, आकाश तथा सुजीत के ऊपर एसपी साइबर क्राइम द्वारा 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वालों में हेड कांस्टेबल आलोक कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रभात द्विवेदी, हेड कांस्टेबल रविकांत जायसवाल, कांस्टेबल चंद्रशेखर और चालक विजय कुमार शामिल रहे.