वाराणसी में 30 लाख से पार है मतदाता: 52 हजार से ज्यादा है फर्स्ट टाइम वोटर, 76 होगी मॉडल बूथों की संख्या...

चुनाव आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी होते ही वाराणसी में डीएम एस. राजलिंगम ने प्रेसवार्ता कर बताया कि हमारे कुछ हिस्से मछलीशहर विधानसभा में है, जिसकी वोटिंग 25 मई को होनी बाकी वाराणसी के सात विधानसभाओं में 1 जून को होगा.

वाराणसी में 30 लाख से पार है मतदाता: 52 हजार से ज्यादा है फर्स्ट टाइम वोटर, 76 होगी मॉडल बूथों की संख्या...

वाराणसी, भदैनी मिरर। चुनाव आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी होते ही वाराणसी में डीएम एस. राजलिंगम ने प्रेसवार्ता कर बताया कि हमारे कुछ हिस्से मछलीशहर विधानसभा में है, जिसकी वोटिंग 25 मई को होनी बाकी वाराणसी के सात विधानसभाओं में 1 जून को होगा. बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई है, स्ट्रांग रूम तैयार कर लिए गए है.

30 लाख से ज्यादा है वोटर

डीएम ने बताया कि वाराणसी संसदीय क्षेत्र से 30 लाख 78 हजार 735 मतदाता पंजीकृत है. जिसमें 16 लाख 62 हजार 490 पुरुष, 14 लाख 16 हजार 71 महिला तथा 174 थर्ड जेंडर मतदाता है. 18- 19 वर्ष के 52 हजार से ज्यादा मतदाता पहली बार अपना वोट करेंगे. जनपद में 3043 मतदेय स्थल और 1224 मतदान केंद्र है. डीएम ने बताया कि जनपद में 31 हजार 191 दिव्यांग मतदाता सूची में पंजीकृत है, मतदान दिवस पर उनकी दिव्यंगता के अनुसार मतदेय स्थलों पर सुविधा प्रदान की जायेगी.  डीएम ने बताया कि वोटिंग डेट से पहले प्रत्येक मतदाता को बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची उपलब्ध करवा दी जाएगी.

जनपद में बनेंगे 76 मॉडल बूथ

डीएम ने बताया कि जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर 13 महिला बूथ, आठ युवा बूथ, 8 दिव्यांग बूथ और 76 मॉडल बूथ बनाया जाना प्रस्तावित है. जिस पर महिला, युवा व दिव्यांग मतदानकर्मियों को तैनात किया जाएगा. डीएम ने बताया कि निष्पक्ष ढंग से चुनाव को संपादित करने के लिए जनपद में 222 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 28 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. मतदान दिवस पर प्रत्येक बीएलओ अपने मतदेय स्थल के बाहर मतदाता सूची लेकर बैठेंगे और अपने मतदाताओं को उनके भाग संख्या और क्रम संख्या आदि की जानकारी देंगे.

24 उड़न दस्ता गठित

आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु डीएम ने बताया कि जनपद में 24 उड़न दस्ता टीम, 24 स्थाई निगरानी टीम, 8 एमसीसी टीम, 8 सहायक व्यय प्रेक्षक, 24 वीडियो निगरानी टीम, 16 वीडियो अवलोकन टीम, 24 लेखा टीम, 1 मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति, और एक व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण एवं कॉल सेंटर की संख्या है.