Photos पूजे गए भगवान विश्वकर्मा: धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, शस्त्रों, औजारों और मशीनों की हुई पूजा
वाराणसी, भदैनी मिरर। आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती शुक्रवार को वाराणसी में धूमधाम से मनाई गई। जिले में कारखानों से लेकर मोटर गैरेज तक और इंजीनियरिंग के काम से जुड़े प्रत्येक संस्थान में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष औजार रखकर विधि-विधान से उनकी पूजा की गई। पूजा के बाद लोगों ने एक-दूसरे को प्रसाद वितरित किया।
34वीं वाहिनी पीएसी में भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते सेनानायक डॉ. राजीव नारायण मिश्रा।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी।
विश्वकर्मा पूजा को लेकर कमिश्नरेट की पुलिस लाइन, पीएसी की 34वीं व 36वीं वाहिनी और 95 बटालियन के शस्त्रागारों में भी उत्सव का माहौल देखने को मिला। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर और भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए।
बरेका में पूजे गए आदि शिल्पी
बनारस रेल इंजन कारखाना में शिल्प, कला और निर्माण के अधिष्ठाता भगवान विश्वकर्मा का पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया । महाप्रबंधक अंजली गोयल ने भगवान विश्वकर्मा का विधिवत आरती एवं पूजन किया।
संकल्प दिवस के रुप मे मनाया विश्वकर्मा पूजा
ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के उपस्थित कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वाराणसी के प्रभारी विश्व विजय सिंह रामनगर पालिका परिषद की चेयरमैन रेखा शर्मा जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल व अन्य।
ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में सुंदरपुर स्थित जिला कार्यालय पर सार्वजनिक विश्वकर्मा पूजनोत्सव धूमधाम के साथ संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर योगी सरकार द्वारा रद्द किए गए पूजा अवकाश के बहाली की घोषणा न किए जाने से नाराज समाज के लोगों ने काले झंडे लगाकर आक्रोश जताया तथा सरकार की हठधर्मिता का विरोध किया।