वाराणसी: पुलिस हिरासत में मंदिरों से सांई बाबा की प्रतिमा हटवाने वाले अजय शर्मा, बोले - जो डरा वह शिवभक्त नहीं
वाराणसी के लोहटिया बड़ा गणेश मंदिर सहित कई मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमा हटवाने वाले अजय शर्मा को वाराणसी कमिश्नरेट के एसओजी टीम ने उठा लिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के लोहटिया बड़ा गणेश मंदिर सहित कई मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमा हटवाने वाले अजय शर्मा को वाराणसी कमिश्नरेट के एसओजी टीम ने उठा लिया. पहले उन्हें चितईपुर थाने ले जाया गया, जहां उनसे पुछताछ की गई. थाने पर मीडिया के पहुंचने के बाद उन्हें चौक थाने ले जाया गया. उधर साईं बाबा मूर्ति प्रकरण को लेकर पुजारी चैतन्यव्यास हनुमानजी आनंदमई मंदिर चौक ने थाने में लिखित तहरीर दी है.
मीडिया से बातचीत के दौरान अजय शर्मा ने कहा है कि उनका अभियान धीरे नहीं होगा. वह पुलिस से डरने वाले नहीं है. जो डर गया, वह सच्चा शिवभक्त नहीं हो सकता. चौक थाने में तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपी अजय शर्मा को जेल भेजा जा रहा है. वही, समर्थक सोशल मीडिया पर अजय शर्मा के पक्ष में तरह-तरह के पोस्ट कर रहे है.
वहीं, बुधवार को वाराणसी में मंदिरों से साईं बाबा की मूर्ति हटाए जाने को लेकर साईं भक्तों ने बैठक की थी. बैठक के बाद "श्री साईं सेवक बनारस दल" का गठन किया था. साई मंदिरों की सुरक्षा को लेकर बैठक में चिंता जताई गई थी. बनारस और देश का माहौल खराब किए जाने की आशंका बताते हुए पुलिस से शिकायत करने की बात कही थी.