अलर्ट मोड पर वाराणसी प्रशासन, स्टेशन से लेकर रोडवेज और होटल लॉज तक सघन चेकिंग...
अग्निवीर के विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद शनिवार को पूरे दिन जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. लगातार फूट पेट्रोलिंग से लेकर रोडवेज और होटल-लॉज तक चेकिंग की जा रही है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। अग्निपथ के खिलाफ शुक्रवार को हुए उग्र प्रदर्शन के बाद शनिवार को पुलिस सुबह से ही मुस्तैद रही. स्टेशन और आसपास के होटल, लॉज की पुलिस ने तलाशी ली. इस दौरान स्टेशन पर यात्रियों से भी पुलिस ने बातचीत की. शनिवार को एडीसीपी वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह सिगरा प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय, आरपीएफ और जीआरपी फोर्स के साथ गश्त किया. वहीं स्टेशन पर मौजूद युवाओं के बारे में भी जानकारी की गयी. आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक पर भी रुट मार्च किया.
सिगरा थाने और रोडवेज चौकी इंचार्ज सुबह से ही अलर्ट मोड़ में है. सब कुछ सामान्य गति से चल रहा है. सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के लिए अधिकारी लगातार गश्त और क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है. होटल और लॉज में भी पुलिस ने चेकिंग चलाई. रजिस्टर चेक कर ठहरे युवाओं के बारे में पुलिस ने जानकारी इकट्ठा की.
संबंधित खबर - 3 थानों में 27 उपद्रवी गिरफ्तार, ज्यादातर बाहरी जनपदों से आए थे प्रदर्शनकारी...
बता दे की सेना भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं ने शुक्रवार को कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज परिसर में जमकर बवाल काटा था. 29 रोडवेज की बसों में तोड़फोड़ की गयीं जिसमे सर्वाधिक 21 सिटी बसें शामिल हैं. वहीं रेलवे ट्रैक पर भी टायर रखकर आग लगायी गयी, जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने देर शाम 27 उपद्रवियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध मुकदमा कायम किया है.