अयोध्या कार्यक्रम को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, स्टेशन और ट्रेन खंगाले...
डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने श्रीराम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, यूपी स्थापना दिवस व राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में शांति कानून व्यवस्था को लेकर एलआईयू, इंस्पेक्टर आदमपुर, जैतपुरा, चेतगंज, प्रभारी जीआरपी सिटी स्टेशन व अन्य पुलिस बल की मौजूदगी में बीडीडीएस-टीम, डॉग स्कॉड टीम व एएस चेक टीम के साथ सिटी रेलवे स्टेशन, स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों व कृषक एक्स्प्रेस, पवन एक्सप्रेस की चेकिंग की गई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने श्रीराम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, यूपी स्थापना दिवस व राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में शांति कानून व्यवस्था को लेकर एलआईयू, इंस्पेक्टर आदमपुर, जैतपुरा, चेतगंज, प्रभारी जीआरपी सिटी स्टेशन व अन्य पुलिस बल की मौजूदगी में बीडीडीएस-टीम, डॉग स्कॉड टीम व एएस चेक टीम के साथ सिटी रेलवे स्टेशन, स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों व कृषक एक्स्प्रेस, पवन एक्सप्रेस की चेकिंग की गई.
डीसीपी ने गोलगड्डा से लेकर सिटी स्टेशन तक, रैनवसेरा, ऑटो स्टैण्ड, पेट्रोल पम्प सहित मिश्रित आबादी, संवेदनशील- अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में, भीड़-भाड़ वाले स्थानों में, तिराहों-चौराहों पर, धार्मिक स्थलों पर के आस-पास आदि जगहों पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु की सघन चेकिंग तथा पैदल गश्त किया गया.
डीसीपी ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं अफवाहों के सम्बन्ध में भी लोगो को जागरुक किया गया. साथ ही इस दौरान डीसीपी ने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से चेकिंग व गश्त करते रहें और कोई भी संदिग्ध बात प्रकाश में आने पर उच्चाधिकारीगण को अवगत करायें.
डीसीपी ने इस दौरान जनता से अपील किया कि आप लोग अफवाहों से बचें, यदि कोई व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म संप्रदाय का हो अफवाह फैलाते हो तो संबंधित प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर अवगत कराएं. यदि कोई व्यक्ति अफवाहों पर विचार कर किसी प्रकार का कोई अवांछनीय कृत्य करेगा तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.