लुप्त होती कजरी का बाल विद्यालय स्कूल में हुआ आयोजन, बच्चों संग अभिभावकों ने लिया हिस्सा...
बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल की रामनगर डोमरी शाखा में बुधवार को कजरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वाराणसी,भदैनी मिरर।बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल की रामनगर डोमरी शाखा में बुधवार को कजरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के उप प्रबंधक मुकुल पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों और शिक्षिकाओं द्वार कजरी गीतों व रंगारंग कार्यक्रमों को प्रस्तुति की गई।
उप-प्रबन्धक मुकुल पांडे ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की सावन का महीना हो और कजरी न हो तो सावन सावन नहीं लगता। उन्होंने कहा की कजरी मिर्जापुर जिले से शुरू हुई एक अत्यंत प्राचीन संस्कृति व विधा है जो अब लुप्त होती जा रही है। इस लुप्त होती विधा को फिर से छात्रों के माध्यम से जीवंत करने के उद्देश्य से आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ताकि यह भविष्य में भी ऐसे ही हमारे समाज में मनाई जा सके। इसके साथ ही उन्होंने सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं एवं बच्चों को बधाई दी तथा आए हुए अभिभावकों को बच्चों का उत्साहवर्द्धन करने हेतु धन्यवाद दिया।