वाराणसी: डिलीवरी के दौरान महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, महिला चिकित्सक पर बिना अनुमति ऑपरेशन करने का आरोप
चोलापुर थाना क्षेत्र के नई बाजार के पास स्थित एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिला पूनम देवी की शुक्रवार देर रात मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया
वाराणसी, भदैनी मिरर। चोलापुर थाना क्षेत्र के नई बाजार के पास स्थित एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिला पूनम देवी की शुक्रवार देर रात मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि महिला चिकित्सक ने उनकी अनुमति के बिना ही प्रसूता का ऑपरेशन कर दिया, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मृत्यु हो गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया. साथ ही, अस्पताल के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सूचित करने का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन शांत हुए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजन चाहते थे दूसरे अस्पताल में इलाज कराना
मृतका पूनम के पति पवन राम, जो मुर्दाहा गांव के निवासी हैं, ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी को शुक्रवार को डिलीवरी के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. परिजन अस्पताल की स्थिति से असंतुष्ट थे और प्रसूता को दूसरे अस्पताल ले जाना चाहते थे. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की महिला डॉक्टर ने उनकी बात नहीं मानी और प्रसूता को डिस्चार्ज भी नहीं किया. रात 12 बजे बिना अनुमति के ऑपरेशन कर दिया, जिसके दौरान ही पूनम की मृत्यु हो गई.
डॉक्टर का दावा: 'जिंदा करने का प्रयास कर रही हूं'
पूनम की मौत की जानकारी परिजनों को रात में नहीं दी गई और उन्हें सुबह 7 बजे ही अंदर जाने की अनुमति मिली. जब परिजनों ने डॉक्टर से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह पूनम को जिंदा करने का प्रयास कर रही हैं. जैसे ही परिजनों को पूनम की मौत की खबर मिली, उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया.
सूचना पर डायल 112 पुलिस और थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. परिजनों को तहरीर देने और कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद स्थिति शांत हुई.
एसओ चोलापुर ईश्वर दयाल दूबे के अनुसार परिजनों के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है. गुण- दोष के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, मृतका पूनम चाही गांव के तूफानी की बेटी थी और उसका विवाह चार मई 2023 को पवन राम के साथ हुआ था.