केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने BHUसर सुन्दरलाल अस्पताल और ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण...
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया शुक्रवार शाम 4:40 बजे काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के इमरजेंसी और सुपर स्पेशलिटी का निरीक्षण किया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया शुक्रवार शाम 4:40 बजे काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के इमरजेंसी और सुपर स्पेशलिटी का निरीक्षण किया. अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट के.के. गुप्ता ने किया. इस दौरान नगर आयुक्त शिपु गिरी और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप चौधरी मौजूद रहे.
अस्पताल के निरीक्षण के बाद केंद्रीय मंत्री का काफिला वहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचा, जहां ट्रामा सेंटर प्रभारी सौरभ सिंह ने स्वागत किया. मंत्री ने यहां मरीजों से हालचाल पूछने के बाद अस्पताल की सुविधाओं के बारे में मरीजों के तीमारदारों से जानकारी की.
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने आज बीएचयू के हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बीएचयू हॉस्पिटल ऐसा हॉस्पिटल है जहां वाराणसी समेत आसपास के लगभग 10 जिलों के मरीज आते हैं। इन्हें ध्यान में रखते यहां आने वाले मरीजों की सुविधाओं के लिए जो भी सम्भव प्रयास किये जा सकेंगे सरकार करेगी।